
बरेली। श्री राधा रानी जी छप्पन भोग परिवार की और से आयोजित श्री बांके बिहारी मंदिर राजेंद्र नगर बरेली में श्री हरि संकीर्तन मंडल ,श्री हरि मंदिर मॉडल टाऊन बरेली ने मचाई धूम। संकीर्तन मंडल सभी सदस्यों ने सचिव श्री रवि छाबड़ा जी के निर्देशन में जुगल जोड़ी सरकार के श्री चरणों में भजनों के माध्यम से अपनी हाजरी लगाई गई

इस पावन अवसर पर श्री हरि मंदिर महिला मंडल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा भी अपनी महिला समिति सदस्यों के साथ उपस्थित रही और पूरे जोश के साथ संकीर्तन मंडल का पूरा पूरा साथ दिया, और आनंदित हुई।
भजन संध्या के समापन पर रवि छाबड़ा ने श्री राधा रानी छप्पन भोग परिवार एवं श्री बांके बिहारी कल्याण समिति का और सभी भक्त जनों का आज के आनंद के लिए आभार व्यक्त किया ।