
संतोष दूबे अध्यक्ष रामलखन शाखा सचिव बनाये गये
चोपन/ सोनभद्र -ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन शाखा चोपन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है । पिछले दिनों हुए चुनाव के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों की कमेटी के गठन के उपरांत धनबाद मण्डल के वरीय मण्डल कार्मिक अधिकारी द्वारा इसकी घोषणा भी की गई ।
वरीय मण्डल कार्मिक अधिकारी के पत्र के आधार पर नई कार्यकारिणी में सन्तोष कुमार दुबे सीनियर सेक्शन इंजीनियर अध्यक्ष, सतीश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष, मोहन कुमार सिंह और नीतीश कुमार उपाध्यक्ष,
राम लखन सिंह शाखा सचिव,
प्रिंस कुमार संयुक्त सचिव, मोहम्मद अज़हर और नज़रुल हक़ सहायक सचिव, इसके अतिरिक्त रोशन सोनकर और विनय प्रसाद को संगठन सचिव बनाया गया है ।
कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी इंद्रजीत कुमार को दी गयी है । कार्यकारी सदस्य के रूप में सुनील कुमार, विकास कुमार, ओम प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार और रवि भूषण को जगह दी गयी है ।
अध्यक्ष सन्तोष कुमार दुबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए रेलकर्मियों के हितों की आवाज़ उठाने की वचनबद्धता को दुहराते हुए कहा कि संगठन सदैव आपके साथ हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है ।
इस अवसर पर आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोशियेशन के शाखा सचिव जावेद अख्तर ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारी हित सर्वोपरि है ।