बरेली बार एसोसिएशन उप चुनाव में पड़े 80 प्रतिशत वोट

दीपक पांडे , गौरव राठौर , प्रदीप यादव में रही जोरदार टक्कर

बरेली। आपको बताते चलें कि बरेली बार एसोसिएशन ने सचिव वीपी ध्यानी के निधन के बाद रिक्त सचिव पद के पुनः मतदान की घोषणा के बाद बार एसोसिएशन के सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के लिए उप चुनाव में बार सभागार में अधिवक्ताओ ने खूब जमकर मतदान किया। कुल छह पोलिंग बूथ परवोट डाले गए, जिसमें बूथ नंबर एक पर 325,बूथ नंबर दो पर 326, तीन पर सबसे ज्यादा 331, बूथ नंबर चार पर 319, बूथ नंबर पांच पर 311, बूथ नंबर छः पर 296 वोट पड़े इस हिसाब से कुल 2378 वोट में से 1908 वोट डाले गए। क्रमशः एक से पांच के बूथों पर 400- 400 वोट पड़ने थे और बूथ नंबर छह पर 378 वोटों की लिस्ट जारी की गई थी।
बरेली बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य और सचिव पर के लिए उप चुनाव में बार सभागार में
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। सचिव पद केलिए प्रत्याशियों ने
अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मतदान के लिए सुबह से ही अधिवक्ताओं का जोश दिखाई दिया। बार सभागार मार्ग
पर एक दर्जन से ज्यादा टेबिल डाली गई जिसमें अधिवक्ताओं को अपने
अपने प्रत्याशी के लिए वोटिंग करने की अपील की गई इसके साथ ही बार
सभागार गेट के अन्दर भी प्रत्याशी के नाम की तख्ती लिए खड़े अधिवक्ता वोटिंग के लिए अपील करते देखे जा रहे थे। कार्यकारिणी सदस्य और सचिव पद के लिए हुए मतदान के बाद कल भाग्य का फैसला होगा। गौरतलब है कि सचिव पद के लिए तेरह प्रत्याशी और कार्यकारिणी सदस्य के लिए दो अधिवक्ता मैदान
में हैं। वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीमें बार सभागार में भ्रमण करती देखी जा रही थी। सीसीटीवी कैमरे और
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतदान में बड़ी संख्या में वोटिंग की
उम्मीद जताई जा रही है। मतगणना 23 जुलाई बुधवार को दोपहर 12 बजे
से होगी शाम तीन से चार बजे तक नतीजे आ सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव अधिकारी विशम्भर कुमार आनन्द एडवोकेट, राकेश कुमार सक्सेना एडवोकेट, प्रदीप कुमार आजाद एडवोकेट, मो० जुबैर अमजद एडवोकेट,रूप राम राना एडवोकेट, आनन्द कुमार रस्तोगी एडवोकेट, अमजद सलीम एडवोकेट व काजी जुबैर अहमद एडवोकेट, संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित यादव मौजूद रहे। एग्जिक्ट पोल के अनुसार सचिव पद पर गौरव राठौर,दीपक पांडे प्रदीप यादव में टक्कर देखी गई ।।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks