
बरेली :: आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (आरटीसी) के रिक्रूट्स को एसपी सिटी मानुष पारीक एवं सुश्री पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा द्वारा विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया।

इस अवसर पर रिक्रूट्स को उनके प्रशिक्षण, कर्तव्यों, अनुशासन, और पुलिस सेवा में उच्च नैतिकता के महत्व के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस ब्रीफिंग के माध्यम से प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट्स को पुलिस की कार्यप्रणाली, कर्तव्यनिष्ठा, और जनसेवा के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया गया ।