
#Etah…
1211 लोगों की जांच में 42 पॉजिटिव मिले
◾जिले में कोराना मीटर बढ़कर 1413 हुआ
जिले में शनिवार को हुई 1211 लोगों की जांच में 42 कोरोना पॉजिटिव निकले है। इसमें 35 एंटीजन रैपिड किट जांच, सात आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिले हैं। उससे जिले में हड़कंप मच गया है। उसके बाद शनिवार को जिले में कोराना मीटर बढ़कर 1413 हो गया है। वहीं अब जिले में 441 ऐक्टिव केस हो गए हैं। अब 983 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
सीएमओ डा. अरविंद कुमार गर्ग ने बताया कि शनिवार को आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रू-नेट मशीन से हुई जांच में 42 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ब्लॉक शीतलपुर की आरबीएसके टीम ने शनिवार को गांव चमकरी, शहर की सिंधी कॉलोनी में 90 लोगों की जांच की। जांच में नौ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले है