जनपद कासगंज

थाना अमाँपुर पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने एवं दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । पुलिस अधीक्षक कासंगज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज श्री राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 17-07-2025 को थाना अमाँपुर पर वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने एवं दुष्कर्म के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 256/25 धारा 137(2)/ 61(2) /64(1) बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की गयी जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभि0 अंकुश पुत्र जयवीर सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम शेरपुर थाना अमाँपुर जनपद कासगंज को आज दिनाँक 21-07-2025 को कासगंज तिराहा, एटा रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभि0 का विवरण-
- अंकुश पुत्र जयवीर सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम शेरपुर थाना अमाँपुर जनपद कासगंज ।
पुलिस टीमः-
- श्री दिनेश सिंह थानाध्यक्ष थाना अमाँपुर जनपद कासगंज मय पुलिस टीम ।
MEDIA CELL, KASGANJ POLICE