
एटा में फिर इस महीने 21 जुलाई को लायंस क्लब द्वारा श्री राधावल्लभ हॉस्पिटल में आयोजित किया जा रहा है नि:शुल्क स्वास्थ शिविर,
लायंस क्लब द्वारा 21 जुलाई को राधा वल्लभ हॉस्पिटल पर एक नि शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बहुत सी जांचें जैसे विटामिन डी, बी.एम.डी, सांस की परेशानी की मशीन द्वारा जांच कराई जाएगी 0और ये सभी जांचे पूर्णतः नि:शुल्क किए जाएंगे व किसी भी प्रकार के मरीज की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श निशुल्क दिया जाएगा,फ्री कैंप में ऑपरेशन संबंधित सभी प्रकार के परामर्श भी फ्री रहेंगे, ये जानकारी लायंस क्लब कोहिनूर सचिव बबीता कुलश्रेष्ठ द्वारा दी गई है उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर शिविर का लाभ लेने की अपील की है, वही इस हॉस्पिटल के संचालकों और शहर के समाजसेवी अनुज चौहान और नीरज गुप्ता द्वारा समाजसेवा के तहत अक्सर कर हर महीने एक दो फ्री कैंप लगाए जाते रहते है।।