
बरेली। जिले में एक अगस्त से लागू होने वाले जमीनों के नए सर्किल रेट के प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। जिला प्रशासन ने जमीनों के 10 से 20 प्रतिशत तक रेट बढ़ाने की तैयारी कर ली है। उन क्षेत्रों में जमीनों के रेट सर्वाधिक बढ़ाए गए हैं, जहां पर बरेली विकास प्राधिकरण ने आवासीय टाउनशिप विकसित की हैं या बड़े स्तर के प्रोजेक्ट की शुरूआत की है।
सहायक महानिरीक्षक निबंधन तेज सिंह यादव ने बताया कि नए सर्किल रेट की बुकलेट तैयार कर ली गई। 10 से 20 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं। बीडीए या अन्य सरकारी एजेंसी ने जहां-जहां विकास ज्यादा कराया है, वहां जमीनों की मांग भी बढ़ी है। ऐसे में इन क्षेत्रों के रेट ज्यादा बढ़े हैं।
22 तक मांगी आपत्तियां व सुझाव, 25 को डीएम करेंगे सुनवाई
सहायक महानिरीक्षक निबंधन तेज सिंह यादव ने बताया है कि जिलाधिकारी की ओर से जनपद में एक अगस्त से नई स्टाम्प मूल्यांकन दर सूची प्रभावी की जानी है। प्रस्तावित मूल्यांकन सूची अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), सहायक महानिरीक्षक निबंधन बरेली, उप निबंधक कार्यालय में देखी जा सकती है। प्रस्तावित रेट लिस्ट पर 22 जुलाई तक आमजन से आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किये गए हैं। इसके बाद प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। समस्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए 25 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद सर्किल रेट की सूची फाइनल कर दी जाएगी।