
मोहनपुरा।
कस्बा के समीप स्थित सलेमपुर पीरौंदा निवासी कुंवर पाल सिंह के घर में खुशी का माहौल है। सबसे छोटे पुत्र किरनपाल सिंह के भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक बनने से शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है। किरनपाल ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा क्षेत्र के शिवा इंटर कॉलेज कांतौर से पूर्ण करने के बाद बीटेक और फिर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोम समकक्ष एमबीए करने के पश्चात 6 वर्ष एक निजी बैंक में बतौर पीओ काम किया। तत्पश्चात वर्ष 2023 में स्टेट बैंक की सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा पास करने के उपरांत असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्ति पाई। बीती 14 जुलाई को बैंक ने किरनपाल को मध्य प्रदेश के एक शाखा में बतौर शाखा प्रबंधक तैनाती दी है। शाखा प्रबंधक बनने पर दीपक मिश्र, शिव कुमार, भानु प्रताप, अनुभव, दिनेश कुमार, सुमित सिंह, अजय सिंह, आशीष परमार आदि शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।