ब्रेकिंग न्यूज़

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के रमचनपुर में छात्र से मारपीट के बाद दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडे और फायरिंग, दो गंभीर रूप से घायल
बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रमचनपुर गांव में छात्र से मारपीट के बाद दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। मामला इतना उग्र हो गया कि लाठी-डंडों से मारपीट और हवाई फायरिंग जैसी घटनाएं सामने आईं, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, RCD कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र अभिषेक को गोविंदापुर स्थित ताहिरपुर के कुछ लोगों द्वारा पीटा गया। इस घटना को लेकर एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत दी थी।
इसी मामले को लेकर मंगलवार देर रात दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इस संघर्ष में रामकेश पुत्र राम सुमेर और ओम सिंह पुत्र गिरिजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बहादुरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। रामकेश को सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही कलवारी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मौके पर हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल जयदीप यादव भी मौजूद रहे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
पीड़ित पक्ष की ओर से माधव प्रसाद पुत्र रामदास और लकी पुत्र लक्ष्मी, निवासी रमचनपुर, पर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।