
बरेली। आगामी त्योहारों और कांवड़ यात्रा को लेकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/ADG ज़ोन बरेली रमित शर्मा ने सोमवार को एक हाई लेवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की। इस बैठक में बरेली व मुरादाबाद परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों सहित ज़ोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
मीटिंग में त्योहारों, कांवड़ यात्रा, RTC व्यवस्था और पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गई। ADG ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने, संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, तथा शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ADG रमित शर्मा ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, और किसी भी अफवाह या अशांति को रोकने के लिए इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया निगरानी को मजबूत किया जाएगा।