ये पैंट पर लिखा जो आपको दिख रहा है, वो एक सुसाइड नोट है

यूपी के फर्रुखाबाद में एक युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी, दिलीप नाम के युवक ने खुदकशी से पहले पहिने हुए पैंट पर ही खुदकशी की वजह लिखी है….
मृतक का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने घुस देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसे पुलिस ने थर्ड डिग्री दी, जिससे आहत होकर दिलीप ने आत्महत्या कर ली।