अलीगढ़ में मनरेगा कार्यों को देखेगी ड्रोन टीमअब तक 6 हजार से ज्यादा कार्यस्थलों पर पहुंचा ड्रोन

मनरेगा कार्यों की ड्रोन तकनीक से निरंतर निगरानी जारी

कल से अलीगढ़ जनपद में मनरेगा कार्यों को परखेंगे ड्रोन कैमरे

वर्ष 2024-25 में किये गये कार्यों की हकीकत देखेंगे ड्रोन कैमरे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजनांतर्गत किये गये कार्यों की ड्रोन तकनीकी से निरंतर निगरानी और निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि वर्तमान सरकार का विकास कार्यो की निगरानी मे तकनीकी के भी इस्तेमाल पर विशेष बल है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल निर्देशन में ग्राम्य विकास विभाग भी लगातार तकनीक पर जोर दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा तकनीकी का इस्तेमाल हो व आम नागरिक जागरूक हों, इसको लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्राम्य विकास विभाग की ग्रामोन्मुखी योजनाओं का क्रियान्वयन जहां बेहतर तरीके से किया जा रहा है, वहीं योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में कहीं घालमेल न होने पाये, इसके लिए सतत् रूप से निगरानी किये जाने की व्यवस्था की गयी है। मनरेगा योजनांतर्गत कार्यों की गुणवत्ता पर प्रभावी व पैनी नजर रखने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। मनरेगा कार्यों की ड्रोन तकनीक से वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी कर निगरानी का कार्य निरंतर जारी है। राज्य मुख्यालय स्तर पर तैनात टीमों द्वारा जनपदों में जाकर कार्यों की निरंतर ड्रोन तकनीक से वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी का कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में अब टीम जनपद अलीगढ़ में कल से टीम भ्रमण कर योजनांतर्गत किये गये कार्यों को परखेगी। प्रदेश की अलग-अलग ग्राम पंचायतों में अब तक 6 हजार से ज्यादा कार्यस्थलों पर ड्रोन से वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी का कार्य किया जा चुका है।
मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्यस्थलों पर निगरानी ड्रोन प्रणाली के माध्यम से भी की जा रही है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशो के क्रम में राज्य मनरेगा मुख्यालय पर ड्रोन टीम तैनात की गयी थी। राज्य स्तरीय ड्रोन टीम का उपयोग मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण/निगरानी के लिये किया जा रहा है।
आयुक्त, ग्राम्य विकास जी0एस0 प्रियदर्शी द्वारा जनपद अलीगढ़ की चिन्हित की गईं 20 ग्राम पंचायत में वर्ष 2024-25 में मनरेगा के अन्तर्गत करायें गये सभी कार्यों की ड्रोन टीम से वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी कर निरीक्षण /निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस सम्बन्ध में जनपद अलीगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह ड्रोन टीम को सहयोग प्रदान करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। बता दें कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार जनपद अलीगढ़ के अलग-अलग विकास खण्डों की 20 ग्राम पंचायतों में ड्रोन टीम सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेगी।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks