लीलौर झील का पुर्निर्माण कार्य का जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण

झील में पानी कि समुचित व्यवस्था, विधुत व्यवस्था, बेरीकेटिंग आदि के संबंध में दिए निर्देश

बरेली 13 जुलाई। आज जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आंवला तहसील में स्थित लीलौर झील के पुनरोद्धार के कार्य एवं पर्यावरणीय स्थिति का जायज़ा लिया गया ।

निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों को झील की सफाई, जल स्तर बनाये रखने झील की स्वच्छता बनाए रखने, जल संरक्षण सुनिश्चित करने तथा विकास कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

निरिक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि झील के सौन्दर्यकरण का जो भी कार्य रह गया है उसे यथा शीघ्र पूर्ण कराया जाये। पानी का स्रोत ऐसा बनाएं कि पानी पर्याप्त मात्रा में झील में रहे।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि झील की गहराई सभी जगह उचित लेवल में नहीं है जिस पर सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि झील की गहराई कि लेवलिंग कराई जाए जिससे कि इसमें नाव या फिर बोट आदि चलाई जा सके ।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी आंवाला को निर्देश दिए गए कि झील को ऐसा आकर्षक बनाया जाए जिससे कि दूर दराज से लोग यहां पर लोग यहां घूम सके और पर्यावरण को भी लाभ हो।

विद्युत विभाग को निर्देश दिए की झील के किनारे विद्युत संबंधी कार्य कराने से पहले बैरिकेडिंग कराई जाए जिससे कि पशुओं आदि को करंट ना लग सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, उप जिलाधिकारी आंवला विदुषी सिंह, डीसी मनरेगा हबीब अंसारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks