एटा की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व की ईशन नदी के किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन

जनपद एटा अपडेट

पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से मा0 मंडलायुक्त अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह की अध्यक्षता में जनपद एटा की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व की ईशन नदी के किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने आयुक्त महोदया का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृ़क्षारोपण करने की अपील की

डीएम ने इस दौरान मण्डलायुक्त को ईशन नदी के जीर्णोद्धार एवं पुनर्रोद्धार के संबंध में किए जा रहे कार्याें के संबंध में विस्तार से जानकारी दी

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रेनू गौड़ ने भी ईशन नदी पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों ने ईशन नदी किनारे वृक्षारोपण करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उनकी देखभाल हेतु प्रेरित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम नदी के पटरी पर सम्पन्न हुआ, जिसमें पीपल, नीम, बरगद, अर्जुन, कचनार, गुलमोहर आदि छायादार व औषधीय वृक्ष लगाए गए।

मंडलायुक्त महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि ईशन नदी जनपद की एक सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे पुनर्जीवित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। विगत एक माह से जनपदवासियों, किसानों एवं युवाओं द्वारा लगातार श्रमदान कर नदी की सफाई, गाद निकासी एवं जलधारा प्रवाह को पुनः सजीव किये जाने की दिशा में जो कार्य किया जा रहा है, वह अनुकरणीय प्रयास है।

डीएम ने कहा कि ईशन नदी को पुनर्जीवित करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें जलधारा का संरक्षण, किनारों का सुदृढ़ीकरण, वृक्षारोपण, जनसहभागिता, जैव विविधता संवर्धन तथा सतत निगरानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने स्तर से इसमें योगदान देगा। डीएम ने अपील की कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर यह सतत प्रक्रिया बने, जिससे हमारी नदियां, प्रकृति और जीवन समृद्ध हो सके।

डीएम ने कहा कि वर्ष 2025-26 हेतु प्रदेश में 37.00 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत जनपद एटा में वन विभाग द्वारा 4,12,000 एवं अन्य विभागों को 23,95,400 कुल 28,07,400 पौध रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, डीएफओ सुन्दरेशा, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, डीपीआरओ प्रीतम सिंह, कृषि अधिकारी मनवीर सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, क्षेत्रीय ग्रामीणजन, अखिल संघर्षी सहित अन्य किसान आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks