
राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने जलवा बखेरा। 25जून से 2025 तक केरल के वी के मेनन इनडोर स्टेडियम में आयोजित हुई केरला आर्म रेसलिंग संघ ने पीपल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में देश भर से 25 राज्यों के लगभग 1800 खिलाडियों ने भाग लिया ।
के.ए. महाविद्यालय कासगंज की छात्रा क्वीन गार्गी ने जूनियर वर्ग में ,70किलोग्राम , बायें हाथ वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीत कर आर्म रेसलिंग में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। तथा दूसरे स्थान पर रहीं , प्रथम स्थान मेजबान टीम केरल ने तथा तृतीय स्थान दिल्ली के नाम रहा।
के ए महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया कि कालेज की अन्य छात्राओं ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया , उन्होंने बताया कि छात्रा अनीता गौतम ने यूथ वर्ग के 50 किलोग्राम वर्ग में चौथा स्थान ,सोनी ने इसी वर्ग में छटा स्थान , सीनियर वर्ग छात्रा ,50 किलोग्राम वर्ग में छाया ने आठवां स्थान व करिश्मा ने ग्यारहवां स्थान प्राप्त कर कालेज का गौरव बढ़ाया। खेल आर्म रेसलिंग तकनीक का पहली बार उपयोग किए गए वर्ल्ड आर्म रैसलिंग फैडरेशन सोफ्टवेयर का संचालन करते हुए युवा प्रक्ष सिंह जादौन ने प्रतियोगिता सुचारू व पारदर्शी आयोजन के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित।
आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कें तालाब बन कर रह गई। दुकानों में पानी भर गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कासगंज जं रेलवे यार्ड में पानी भर जाने से कासगंज बरेली रेल मार्ग प्रभावित हुआ। साथ ही ट्रेनों का आवागमन बाधित बना रहा जबकि कासगंज , कानपुर खण्ड पर तीन घंटे के लगभग रेल यातायात बाधित रहा ,रेलवे सूत्रों के अनुसार पानी निकालने के समुचित प्रबंधन के बाद रेलवे यातायात सामान्य हो सका प्रशासन के आदेश पर स्कूल कालेजो में अवकाश रखा गया।