
जलेसर (एटा) । कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना जलेसर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। रविवार को थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह राघव के निर्देशन में आगरा चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी ली गई।चेकिंग अभियान के दौरान कुछ दोपहिया वाहन चालक गली-कूचों से होकर पुलिस से बचते हुए निकलते देखे गए, जिन्हें पुलिस टीम ने सक्रियता से रोका और उनकी जांच की। थाना जलेसर पुलिस द्वारा कुल 105 वाहनों के चालान किए गए।थाना प्रभारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी व अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनमानस की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे हेलमेट पहनें, जरूरी दस्तावेज साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें।