एटा बड़ी खबर

अपराध के खिलाफ मलावन पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम
चेकिंग के दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार 2 अवैध बन्दूक,2 अवैध तमंचे,एक कारतूस की पेटी,एक हुन्डई कार की बरामद
मलावन पुलिस टीम ने रसूलपुर से सौहार गांव की ओर जाने वाले मोड से पहले बम्बे की पुलिया के पास से की कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपियों मैं गंजडुंडवारा का अनुराग उर्फ सचिन पुत्र अमर सिंह,थाना जैथरा के हनुमंता का दीपक पुत्र हरेन्द्र चौहान और शीलेश पुत्र रिषीपाल नगला धुँआ थाना सिढपुरा और अंशु पुत्र भीकम सिंह नगला पटवारीयान थाना गंजडुण्डवारा शामिल
इन सभी आरोपियों के पास से 2 अवैध बन्दूक, 2 अवैध तमंचे व 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर व गाड़ी की डिग्गी से एक कारतूस की पेटी जिसमें कुल 12 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए है
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोस्त रिषभ निवासी ग्राम हनुमंता का गांव में विवाद हो गया था उसी विवाद में रिषभ के बुलाने पर जैथरा गये थे वहाँ से अपने दोस्त अतुल निवासी गांव जलालपुर सांथल थाना मलावन जा रहे थे इसी दौरान मलावन पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया