
ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
सोनभद्र
चोपन। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की जिला कौंसिल की पहली बैठक रविवार को पटवध स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता कामरेड राजेन्द्र प्रसाद ने की।बैठक में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें दिव्यांगजन, पूर्व सैनिकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को भी आरक्षण के दायरे में लाने की बात कही गई है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के गैर-न्यायिक कर्मचारियों की भर्ती में एससी/एसटी के लिए रोस्टर प्रणाली लागू करने की पहल का समर्थन किया गया। बैठक में 9 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय आम हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। भाकपा सोनभद्र इस हड़ताल में संयुक्त ट्रेड यूनियन के साथ भागीदारी करते हुए 9 जुलाई को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देगी। बैठक में पार्टी जिला सचिव कामरेड आर.के. शर्मा, सह सचिव कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कामरेड प्रेमचंद, पूर्व जिला सचिव कामरेड रामरक्षा सहित कई अन्य कौंसिल सदस्य उपस्थित रहे। संचालन कामरेड आर.के. शर्मा ने किया।
अगर आप चाहें तो इस शॉट को फेसबुक या प्रेस रिलीज़ के अलग फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।