जनपद एटा अपडेट

जलेसर में शनि जात को सकुशल, व्यवस्थित एवं श्रद्धालु हितकारी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों, पुलिस बल के साथ शनिवार को अपरान्ह में शनि जात परिसर का संयुक्त निरीक्षण किया
डीएम ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि शनि जात एवं शनि मंदिर स्थल के प्रमुख मार्गों पर नियमित सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ जगह जगह कूड़ेदान रखे थे, तो वहीं श्रद्धालुओं हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था टैंकर के माध्यम से से की गई थी।
डीएम ने परिसर का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि शनि जात एवं शनि मंदिर पर विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्याम नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी जलेसर सुश्री भावना विमल, तहसीलदार संदीप सिंह, नायब तहसीलदार शास्वत अग्रवाल, थाना प्रभारी सुधीर राघव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।