
एटा-थाना अवागढ पुलिस को मिली सफलता, थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा चोरी की घटना में प्रकाश में आए एक अभियुक्त को चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण
दिनांक -02.07.2025 को वादी छबिराम पुत्र सोबरन सिंह निवासी ग्राम बराभोड़ेला थाना अवागढ़ जनपद एटा द्वारा थाना अवागढ़ पर इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 30.06.2025 को शाम 07:30 बजे अवागढ़ टाउन एरिया की लाइट का कार्य कर रहा था तभी किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। इस सूचना पर थाना अवागढ़ पर मु0अ0स0- 167/25 धारा 303(2) वीएनएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण-
थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.07.2025 को उपरोक्त अभियोग में चैकिंग के दौरान प्रकाश में आए एक अभियुक्त को चोरी की गई एक मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। तथा अभियुक्त के विरूद्ध धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
- फैजान पुत्र साकिर निवासी ग्राम मोहनपुर थाना अवागढ जिला एटा उम्र करीब 21वर्ष। बरामदगी
- एक मोटरसाइकिल(UP 82 F 4483)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 श्री अरवेन्द्र सिंह
- है0का0 हरीश कुमार
- है0का0 नूरुद्दीन
- है0का0 रामतेज