मोहर्रम को के मद्देनजर गिरिडीह के पचम्बा थाना विशेष शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

गिरिडीह :- पचम्बा थाना परिसर में थाना प्रभारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दोनों समुदाय के सक्रिय सदस्य एवं प्रतिनिधिगण शामिल हुए।

इस बैठक के दौरान मोहर्रम के आयोजन से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान निर्माणाधीन सड़कों को मोरम से समतल करने, जिन स्थानों पर विद्युत पोल हैं लेकिन लाइटें नहीं जल रही हैं, उनकी मरम्मत कराने, तथा अन्य जरूरी तैयारियों को लेकर सुझाव और निर्णय लिए गए।

वंही ्इस मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि सभी को आपसी सौहार्द और संयम के साथ पर्व मनाना चाहिए। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि या सूचना की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना से संपर्क करें, या आवश्यकता होने पर सीधे उनके मोबाइल नंबर पर भी कॉल किया जा सकता है।

इस दरम्यान दोनों पक्षों ने अपने-अपने विचार रखे, जिसे ध्यानपूर्वक सुनकर थाना प्रभारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन की अपील की।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks