
कासगंज पुलिस,थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहें अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री सन्तोष कुमार के नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा दिनांक 01.07.2025 की देर शाम को मु0अ0स0 191/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त बुद्धपाल पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम नगला जयकिशन थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को नगला चतुरी वाले तिराहा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत उक्त गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
• बुद्धपाल पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम नगला जयकिशन थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 191/25 धारा 2/3 गैंग0 एक्ट थाना सि0पुर वैश्य जनपद कासगंज
2.मु0अ0स0 224/24 धारा 305 बीएनएस थाना सि0पुर वैश्य जनपद कासगंज
3.मु0अ0स0 412/24 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना पटियाली जनपद कासगंज
4.मु0अ0स0 34/25 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना सि0पुर वैश्य जनपद कासगंज
पुलिस टीम
• थानाध्यक्ष श्री चंचल सिरोही थाना सि0पुर वैश्य जनपद कासगंज मय टीम ।
MEDIA CELL, KASGANJ POLICE