
पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान गुड़िचा मंदिर के पास उस वक्त अफ़रा तफ़री मच गई जब चटाई पर सो रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में तीन लकड़ी से भरे ट्रक घुस गए, भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, दर्जनों घायल हैं।
रथयात्रा शाम को जहां रूकती है, श्रद्धालु भी जहां होते हैं वहीं चटाई बिछाकर सो जाते हैं। पूरे 5 किमी के रेडियस में कोई गाड़ी नहीं चलती फिर ये ट्रक कैसे घुस गए? आम लोगों की जान कितनी सस्ती है इस देश में..!!
आखिर इतने बड़े युद्ध में ये गए क्यों थे!!उधर तो वही जाना चाहिए जिसके वर्ण में लिखा गया है तो स्वर्ग तो जाना ही था… खैर हंमसे कुछ लेना देना नहीं है फिर भी बताना जरुरी है क्योंकि मैनपुरी प्रकरण में बहुत कुछ बताया जा रहा है…. इसलिए ps