आगामी त्यौहारों में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्द हेतु डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी– एएसपी राजकुमार सिंह


एटा –जनपद में आगामी त्यौहारों मोहर्रम, कांवड़ यात्रा एवं रक्षाबंधन के मद्देनजर शांति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बैठक के दौरान जिले भर से आए संभ्रान्त नागरिकों से आगामी त्योहारों को लेकर सुझाव लिए एवं मौजूद अधिकारियों को समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मोहर्रम, कांवड़ यात्रा एवं रक्षाबंधन जैसे पर्व जनपद की गंगा-जमुनी तहज़ीब के प्रतीक हैं। इन अवसरों पर प्रशासन का दायित्व है कि सभी धर्मों के लोगों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं सुचारु वातावरण प्रदान किया जाए, जिससे पर्व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सकें। सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, बीडीओ, थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र का स्वयं भ्रमण कर लें, बीडीओ कांवड़ रूटों की ग्राम पंचायतों को एक्टिव करें, सभी रूटों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था रहे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। जनता को जागरूक किया जाए कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक स्तर पर सतर्क रहें और नियमित रूप से फील्ड में भ्रमण करें। अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह ने कहा कि संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, ड्रोन कैमरे, क्विक रिस्पॉन्स टीम, मोबाइल टीम एवं पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा। साथ ही, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखते हुए भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार, उप जिलाधिकारी जलेसर भावना विमल, उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता, एएसडीएम राज कुमार सिंह, एएसडीएम सतीश कुमार, एआरटीओ, सीवीओ, आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारीगण, प्रमोद गुप्ता, परवेज जुबैरी, इरफान एड0, धीरेन्द्र शास्त्री सहित जिले के संभ्रात नागरिक आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks