
एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्राम मुकुटपुर के पास बंबा में एक तैरता हुआ शव मिला। बाद में पता चला कि शव ग्राम भुर्राखा निवासी गब्बर सिंह पुत्र बेताल सिंह का था।
शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी- प्रातः काल नहर में तैरता हुआ शव मिला कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी की गई।
परिजनों की पहचान ग्राम भुर्राखा निवासी नेपाल सिंह ने शव को देखकर अपने पुत्र गब्बर सिंह के रूप में पहचाना नेपाल सिंह ने बताया कि गब्बर शराब पीने का आदी था और 4-5 दिन पहले घर से बिना बताए चला गया था परिवार के सदस्य 5 दिनों से गब्बर की तलाश कर रहे थे।
कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव ने बताया कि पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय एटा भेजा गया है।