
बरेली : आपको बताते चलें कि तिरुपति धाम कॉलोनी निवासी पत्रकार रविन्द्र सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। रविन्द्र सिंह के अनुसार, उनके द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें लगातार डराया-धमकाया जा रहा है। आरोप है कि मुल्जिमान एज्रेल पीटर, मार्टिन पीटर और पूर्व पार्षद एडविन हर्मन लगातार उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं।
रविन्द्र का कहना है कि आरोपी खुलेआम यह कहते हैं कि उनकी थाने में अच्छी पकड़ है और पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यहां तक कि वे यह भी दावा करते हैं कि पैसे देकर एफआईआर में से अपना नाम कटवा लेंगे और मामले में अंतिम रिपोर्ट (एफ.आर.) लगवा देंगे।
प्रार्थी ने बताया कि वह पेशे से पत्रकार हैं और उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मुकदमा संख्या 40/2025, धारा 351(2), 191(2), 115(2), 109 बीएनएस, थाना कोतवाली के तहत दर्ज मामले में आरोपी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाए और निष्पक्ष विवेचना सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और पत्रकार की सुरक्षा आगे से सुनिश्चित हो सके ।।