दलितों पर अत्याचार हो रहा है,यह एक मनोवृति है,जिसको सरकार प्रोत्साहित करती है..अखिलेश यादव….

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव,प्रेस कांफ्रेंस

सांसद रामजीलाल सुमन ने बकेवर इटावा में कल पिछड़ी जाति के कथावाचक पर हमला मामला को लेकर बात कही,पिछड़ी दलित जाति के लोग अगर कथा भागवत सीख लिए तो ये बात कुछ लोगो को अच्छी नही लगी,समाज के कुछ लोग समझने लगे है कि सरकार उनके मन उनके दिल की सरकार है,सरकार उन्हें संरक्षित करती है,दलितों पर अत्याचार हो रहा है,यह एक मनोवृति है,जिसको सरकार प्रोत्साहित करती है..अखिलेश यादव.... समाज मे जो घटनाएं हो रही है,भाजपा उसका पोलिटिकल लाभ लेती है,सरकार निष्पक्ष रहे तो बहुत को न्याय मिल जाये ये सरकार हार्ट लेस है,बाबा साहेब के संविधान के प्रस्तावना के तहत ही निर्णय ले,तो दलित पिछडो को लाभ और न्याय मिल जाएगा सरकार के प्रभुत्व वादी लोग,वर्चस्ववादी लोग अन्याय करा रहे हैं,पीडीए को डरा रहे हैं, अपमानित कर रहे हैं भगवत कथा सबके लिए है,जब सब सुन सकते हैं,तो सब बोल क्यो नही सकते,ये भगवान कृष्ण से जुड़ी है,सच्चे कृष्ण भक्तों को ही भागवत कथा रोका जाएगा तो कोई अपमान क्यो सहेगा.. कुछ प्रभुत्ववादी लोग इसपर अपना अधिकार समझने लगे है,कथावाचन को कुछ लोगो ने व्यवसाय बना लिया है अगर इन्हें इतनी नफरत है,तो घोषित कर दें कि पीडीए के चढ़ावा,दान,चंदा,दक्षिणा को कभी स्वीकार नही करेंगे.. प्रभुत्ववादी लोग कभी घर को गंगाजल से धुलवाते रहे,अब ये लोग पीडीए के लोगो का सिर मुड़वा रहे हैं,इन्हें किनको आशीर्वाद प्राप्त है.. देश के सर्वोच्च पद पर बैठने वाले राष्ट्रपति महोदय को भी कभी कभी इस तरह का अपमान सहना पड़ा,उन्हें भी हेय दृष्टि से देखा गया.. वर्चस्ववादी, प्रभुत्ववादी लोगो को लगता है उनके पीछे सरकार खड़ी है.. जिस दिन पीडीए ने अपनी अलग कथा कहनी शुरू कर दी,तो इन प्रभुत्ववादी लोगो का किला ढह जाएगा जब हम दुनिया मे कहते हैं कि हम बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देश हैं,हम विकसित हो रहे हैं उस देश मे दलित पिछडो पर होने वाले अत्याचार,बहुत ही शर्मनाक है... नजर उतारने वाला तो आपने देखा ही होगा, बहुत मुश्किल से कोई बचा है...... (तंज काशी काल भैरव वीडियो मामला) कथा मंडली के लोगो को अखिलेश यादव ने ₹51-₹51 हजार रुपये देने की घोषणा की

~~~~

बीजेपी पूरी हिस्ट्रीशीटर पार्टी है,मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम से कौन सी धारा वापस ली गई..

आजमगढ़ में गरीब युवक से दरोगा ने 24 हजार रु जेब से निकलवा लिए..
अभी एसडीएम विधायक से पिटा.आप लोग न्यूज़ बदल देते हैं..एसडीएम थप्पड़ खा जाता है, क्योंकि उसने डंपर पर ओवरलोडिंग नही होने दी

उत्तरप्रदेश में क्या हो रहा है,अधिकारी अधिकारी भिड़ रहे हैं,और आप नजर उतार रहे हैं..

मथुरा, वृंदावन में बीजेपी के लोगो ने बहुत जमीन कब्जा की है..

विधायक अभय सिंह,राकेश सिंह,मनोज पांडेय के निष्कासन पर- उनके मंत्री बनने पर टेक्निकल इश्यू था,वो मंत्री नही बन पा रहे थे,इसीलिए मैंने उनकी टेक्निकल इश्यू को दूर कर दिया, उन्हें हम लोगो ने मंत्री बनने के लिए पार्टी में राय मशविरे के साथ उन्हें पार्टी से निकाला है,अब वो मंत्री बन जाएंगे…

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks