
फतेहपुर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। किशुनपुर थाना क्षेत्र के चंदवाइन डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव में बुधवार शाम साढ़े चार बजे तीन चरवाहों की मौत हो गई।
मड़ौली गांव के 50 वर्षीय रमेश निर्मल, 55 वर्षीय दुलारे पासवान और चंदवाइन डेरा के 50 वर्षीय शिवमोहन यादव यमुना नदी के किनारे मवेशी चरा रहे थे। रात में हुई बारिश से कगार की मिट्टी नम हो गई थी। अचानक कगार फट गया और तीनों चरवाहे नीचे गिर गए। ऊपर से गिरे मलबे में तीनों दब गए।
आसपास मवेशी चरा रहे लोगों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद मलबे से तीनों के शव निकाले।पुलिस मामले की जांच कर रही है।