
बलियापुर थाना में दस चक्का कंटेनर ट्रक में अवैध लदा शराब पकड़ा गया पुलिस प्रशासन कर रही है जांच।
बलियापुर, धनबाद। दिनांक-13.06.2025 को रात्रि में वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के सूचना प्राप्त हुई कि एक दस चक्का कंटेनर ट्रक में अवैध शराब लोड कर अवैध खरीद बिक्री करने के उद्देश्य से हिरक रोड के रास्ते से गुलूडीह गाँव की ओर ले जाया जा रहा है। इस संबंध में यह भी बताया गया कि इसमें स्थानीय स्तर के कुछ आदतन अपराधी एवं शराब माफिया संगठित गिरोह बनाकर अवैध शराब का कारोबार कर रहे है तथा आज की खरीद बिक्री भी इसी गिरोह के द्वारा किया जाना है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु आशुतोष कुमार सत्यम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिंदरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें विष्णु प्रसाद राउत, अंचल निरीक्षक सिंदरी, पु०अ०नि० आशीष भारती थाना प्रभारी बलियापुर, पु०अ०नि० अशोक कुमार, पु०अ०नि० मृत्युंजय तिवारी, पु०अ०नि० महेश्वर महतो गश्ती दल के पदा० स०अ०नि० देवराज कुमार पासवान, स०अ०नि० लाला राम पासवान एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त छापामारी दल के द्वारा गुलूडीह बस्ती पहुँचकर छापामारी की गई, जिसमें एक कंटेनर ट्रक जिसका नंबर UP78CT-2731 में 1003 कार्टून अवैध शराब बरामद किया गया प्रत्येक कार्टून में 12 पीस शराब की बोतल है। उक्त स्थान से ही शराब कारोबार में संलिप्त व्यक्ति का इलेक्ट्रिक स्कुटी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH10CW-3131 जप्त किया गया। घटनास्थल से ड्राईवर एवं अन्य संलिप्त व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में बलियापुर थाना कांड सं०-137/2025 दिनांक-14.06.2025 भारतीय न्याय संहिता एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है। कुल बरामदगी 12036 बोतल शराब की है जो उत्पाद विभाग के बाजार मूल्य के हिसाब से यह
तकरीबन एक करोड़ के आस-पास का है। छापामारी में