
सिंदरी, धनबाद। सिंदरी रंगामाटी निवासी आर एम फ़ॉर 853-54 स्वर्गीय ओम प्रकाश केवट के प्रथम पुत्र अश्विनी कुमार केवट 26 वर्ष अपने ही घर के बगल वाले कमरे में छत के पंखा के रड में प्लास्टिक के रशि के सहारे फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।
मृतक अश्विनी केवट राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल खेलाड़ी था जो वर्ष 2019 में मलेशिया में जा कर अपना खेल प्रर्दशन किया था।
स्थानीय लोगो ने बताया कि पढ़ने में शुरू से डी नोबिलि का छात्र रहा है पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन गेमिंग खेलता था इसे बहुत जल्द करोड़ पति बनने का सपना था ।
अश्विनी अपने पीछे एक भाई और बहन के साथ माँ को छोड़ गया ।इसकी माँ बीसीसीएल कर्मी है।
पड़ोसी ने बताया कि सुबह 10 बजे से घर से निकाल था दोपहर में जब घर नही आया तो उसके नंबर पर फोन करने लगे तो उसका मोबाइल ऑफ बता रहा था शहर में खोजने के लिए लड़का लोग निकला ही था तब तक बगल के रूम में खोल कर देखा गया तो पंखे के रड में रशि के सहारे लटका हुआ मिला।
अश्वनी के माता का रो रो कर बुरा हाल है।
बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एस एन एम एम सी एच भेज दिया गया है ।