लोको कॉलोनी के निकट बाबा अख्तर शाह लोको वालों की दरगाह की टूटी हुई बाउंड्री के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर विवेक बंसल जी ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री वी.की. गौतम जी को ज्ञापन देते हुये*
लोको कॉलोनी के निकट बाबा अख्तर शाह लोको वालों की दरगाह की टूटी हुई बाउंड्री के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने एक ज्ञापन रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री वी.की. गौतम को दिया और मांग की कि दरगाह की टूटी हुई बाउंड्री का पुनर्निर्माण कराया जाये और वहां रौशनी की प्रयाप्त व्यवस्था की जाये I
स्टेशन अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया कि आप लोगों की इन मांगों को यथाशीघ्र पूरा किये जाने प्रयास किया जायेगा I
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में शाहिद खान, कैलाश बाल्मीकि, प्रदीप रावत, सागर सिंह तौमर, पिंकू बघेल, उमेश अग्रवाल आदि थे I