अलीगढ़ शहर की खस्ताहाल सड़कों, ख़स्ताहाल ओवर ब्रिजों एवं जलभराव की स्थिति से मुक्ति दिलाये जाने हेतु कोई कारगर कारवाही नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी आन्दोलन करेगी: विवेक बंसल
अलीगढ़ शहर के अंतर्गत कई प्रमुख मार्ग व ओवर ब्रिजों के एप्रोच रोड व उनकी सड़कें खस्ता हाल हैं जिसके चलते नागरिकों को आवागमन में काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और इन गड्ढायुक्त सड़कों पर आवागमन की गति धीमी रहने से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है इसी समस्या को लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी नेतृत्व में कांग्रेसजनों के साथ नगर आयुक्त को संबोधित एक ज्ञापन उप नगर आयुक्त श्री राजबहादुर को दिया I
अवसर पर विवेक बंसल जी कहा कि शहर के अन्दर से गुज़र रहे मुख्य अनूपशहर रोड की आधी सड़क का काफ़ी बड़ा भाग क्षतिग्रस्त है और वहां जलभराव रहता है इसके साथ साथ जितने भी ओवर ब्रिज अलीगढ़ शहर के अन्दर हैं चाहे वो मीनाक्षी पुल हो छर्रा अड्डा पुल हो जमालपुर पुल हो जेल रोड पुल हो बरौला बाईपास पुल हो या कठपुला पुल हो इन सबकी एप्रोच रोड और उन पुलों के बीच की सड़कें काफ़ी खस्ताहाल हैं जिसके चलते यातायात बाधित होता है और आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं I ये कितनी हास्यप्रद बात है कि जिस शहर की जनता जलभराव और खस्ताहाल सड़कों की समस्याओं से जूझ रही है उस शहर के लोगों को स्मार्ट सिटी का खूबसूरत सपना दिखाया जा रहा है जबकि वास्तविकता ये है कि लगभग 2 साल से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन समार्ट सिटी के नाम पर किये गये कार्यों में से एक भी कार्य ऐसा नहीं दिखाई देता जिससे कि लगे कि ये कार्य पूर्ण होने वाला है कहीं भी ऐसी चीज़ दिखाई नहीं देती जिससे ये अहसास हो कि अलीगढ़ शहर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है I
विवेक बंसल ने शासन प्रशासन को ये चेतावनी भी दी कि अलीगढ़ शहर की खस्ताहाल सड़कों व जलभराव के स्थिति से मुक्ति दिलाये जाने हेतु कोई कारगर कारवाही नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी आन्दोलन करेगी I
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में बिजेंद्र सिंह बघेल, अमजद हुसैन, हिमांशु दिनेश, आनंद बघेल, अतर सिंह, नितेश कुमार, शाहिद खान, डा० धर्मेन्द्र लोधी, सुलेमान मलिक, प्रदीप रावत, बाबुद्दीन, शीलू चंदेल, सागर सिंह तौमर, क़ुतुबुद्दीन, उमेश अग्रवाल, डा० ज़मीर अहमद, सुनील कुमार जाटव, अली अब्बास, राजेश कुमार पार्षद, संजय सरपंच, तेजवीर सिंह बघेल, पिंकू बघेल, विनय गुप्ता, सतीश चंद गुप्ता, मौमिन खान, आदि थे I