
एटा 3 जून 2025 मानव कल्याण आश्रम, एटा के ऊपर से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन को हटाने का कार्य आगामी 4 जून 2025 को किया जाएगा। यह लाइन बागवाला एवं धुमरी विद्युत उपकेन्द्रों से जुड़ी हुई है। लाइन शिफ्टिंग के दौरान सुरक्षा कारणों से संबंधित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस कार्य के चलते 33/11 केवी उपकेन्द्र बागवाला एवं धुमरी के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में तथा लाइन क्रॉसिंग की वजह से 33/11 केवी उपकेन्द्र यूपीएसआईडीसी के 11 केवी पुरानी सिटी, नई सिटी और पुरानी मंडी फीडर के अंतर्गत आने वाले इलाकों में भी बिजली आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपील की है।