एटा,10 दिवसीय धम्म उपासिका के समापन समारोह में मुंबई से चलकर आए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाती भीमराव यशवंत राव अंबेडकर जी चंद्रास्वामी स्कूल पुलिस लाइन के पीछे दोपहर 12:00 बजे पहुंचे। अपार जन समूह में उन्होंने अपनी बात को रखते हुए कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने यह कारवां बड़े ही संघर्षों से आप लोगों के पास लेकर आये और उन्हें मालूम था कि जो बाबा साहब ने क्रांति की थी शिक्षित होने,आने वाले कुछ समय में उस क्रांति के उत्तर में प्रतिक्रांति होगी और प्रतिक्रांति का ही नतीजा है कि आज सरकार,सरकारी विभागों में नौकरी नहीं निकाल रही है और हमारे बच्चे प्राइवेट सेक्टर की ओर जा रहे हैं जहां पर वेतन न्यून है
इस विषम परिस्थिति में हम सब अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम आबादी को इकट्ठा होकर एक ऐसे मूवमेंट को आगे बढ़ाना है जो संगठित हो और फिर एक आंदोलन करें जिससे कि बाबा साहब के दिए हुए संविधान को सुरक्षित किया जा सके।। बहुजनों का जब तक संविधान सुरक्षित है कब तक उनके अधिकार सुरक्षित है वर्तमान सरकार पहुंचने के अधिकारों को आए दिन खत्म करने के नए-नए हथगांडे अपनाती रहती है उन्होंने कहा कि बोधगया में चल रहे आंदोलन को सरकार संज्ञान ले और जो वौध्दो का धर्म स्थल है उसको वौध्दो के हवाले कर देना चाहिए…….
अपरदन समूह के सामने उन्होंने महिलाओं को आशीष वचन देते हुए कहा कि 10 दिवसीय धर्म प्रशिक्षण में महिलाएं निश्चित ही परिवार और समाज को बदलने का काम करेंगे और बच्चों को शिक्षित कर बाबा साहब के दिए हुए अधिकारों को अपनाते हुए, एक अच्छे समाज का निर्माण करेंगे
प्रदेश से आए हुए मुख्य श्री जगदीश गवाई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जय सिंह सुमन श्री राजवीर सिंह बौद्ध राजवीर सिंह सिद्धार्थ सौदान सिंह, इंद्रजीत गौतम, राकेश गांधी जवाहरलाल विमल डॉक्टर रमेश चंद्रा संजय निगम देवेंद्र कुमार धीरज कुमार ह्देश कुमार मासूम रतन सिंह जय सिंह दिनकर डा बच्चन लाल भावना सिंह ,सुनीता शाक्य ,मिथिलेश कुमारी, मंजू रानी, डा मालती और सैकड़ो की संख्या में धर्म उपासक और उपासिका डॉक्टर भीमराव यशवंतराव अंबेडकर को सुनाने आए
कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल कुमार जिला अध्यक्षता मैं संपन्न हुआ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks