
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न,”पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग”थीम पर आधारित होगा योग दिवस
एटा, आगामी 21 जून 2025 को मनाए जाने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नवीन एनआईसी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई ,बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों, योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अन्य संबंधित द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष योग दिवस का आयोजन और अधिक व्यापक एवं जनसामान्य की सहभागिता के साथ किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को भव्य, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित रूप से आयोजित किया जाए। योग दिवस का मुख्य आयोजन पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत स्टेडियम पर 21जून को प्रातः 6:00 बजे से किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गणों,आमजन, छात्र, कर्मचारी, पुलिस बल, एनसीसी, एनएसएस, तथा सामाजिक संगठन भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि योग सप्ताह का शुरुआत 15 जून को आर्ष गुरुकुल में माननीय जनप्रतिनिधि गणों एवं आम जन की सहभागिता के साथ प्रारंभ की जाएगी,योग अभ्यास सत्र के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित सामान्य योग प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा
कार्यक्रम से पूर्व सभी प्रतिभागियों को योग का पूर्वाभ्यास योग प्रशिक्षक द्वारा कराया जाएगा,तहसील एवं विकास खंडों पर भी योग संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान नगर निकाय द्वारा आयोजन स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, एवं प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था की जाएगी,स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर चिकित्सकीय दल एवं एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर, बैनर, सोशल मीडिया एवं जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जाए, विद्यालयों में योग पर आधारित स्लोगन, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा ,प्ले स्टोर के माध्यम से आयुष कवच ऐप डाउनलोड कर योग संबंधित सभी गतिविधियां उस पर डाउनलोड की जाएं।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को सौंपे गए कार्यों को समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
बैठक में अपर उप जिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य,परियोजना निदेशक सुरेन्द्र कुमार, डीसी एनआरएलएम प्रतिमा निमेष, डीसी मनरेगा प्रभूदयाल,उप कृषि निदेशक सुमित कुमार,सहायक निदेशक मत्स्य, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0इंद्रजीत सिंह,बेसिक शिक्षाअधिकारी दिनेश कुमार, डीएसओ कमलेश गुप्ता,खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक सिंह,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अजीत कुमार,जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लता मंगलनी,आयुष अधिकारी डॉ0 अनुज कुमार, द आर्ट ऑफ लिविंग,गायत्री परिवार , पतंजलि एवं ब्रह्मकुमारी के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। जिला सूचना कार्यालय
एटा