
Breaking…जापान में 6.1 की तीव्रता का आया भूकंप,ज़मीन से 20KM की गहराई पर था केंद्र/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि आज शनिवार 31 मई को होक्काइडो के पूर्वी तट पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। बकौल एजेंसी भूकंप का केंद्र ज़मीन से 20 किलोमीटर की गहराई पर था हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एजेंसी ने सुनामी को लेकर भी अब तक कोई चेतावनी जारी नहीं की है।