
ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
हापुड़ में मेरठ रोड गढ़ चुंगी गढ़ रोड पन्ना पुरी पुलिस चैक पोस्ट के बराबर एवं सामने के मैन सड़क पर भुभलली लुहार के कई परिवार रोड पर दोनों तरफ झुग्गी झोपड़ी डालकर निवास करते हैं उन्होंने नालों पर फरस डाल करके पाट दिया है जिस कारण उनके पीछे कै नालों में गंदगी की भरमार रहती है जिससे क्षेत्र वासियों को बीमारियों का डर रहता है नगर पालिका परिषद हापुड़ की अध्यक्ष का कहना है कि नालों की हम सफाई कैसे कराये एक तरफ तो सफाई अभियान का दावा करती है वहीं दूसरी तरफ उक्त परिवारों ने नाले में लगा रखी है गंदगी की भरमार आपको बता दें की नगर पालिका के आल्हा अधिकारी एवं अध्यक्ष का तो उनके सिर पर हाथ है ही परंतु विद्युत विभागकेकर्मचारियों और अधिकारियों का भी अच्छा खासा उनके सिर पर है हाथ आपको बता दें की सूत्रों से पता लगा है की विद्युत विभाग के कर्मचारी यो को इन लोगों के परिवारों से शहर में पैसों की वसूली करते हुए जलवा रहे हैं शहर में फ्री बिजली जिसका दंड गरीब व दलित समाज की जेब पर पड़ रहा है आए दिन सरकार साल 2 साल में विद्युत बिजली बिल पर पैसे बढ़ा देती है लेकिन ऐसे लोगों पर करवाई करने में क्यों पीछे है जबकि मेरठ रोड गढ़ चुंगी गढ़ रोड पर दोनों तरफ रहने वाले उक्त परिवार सामान्य जाति में गिने जाते हैं उक्त परिवारों के लोहा पीटने की आड़ में ई-रिक्शा भी रोड पर दौड़ते हैं बिजली फ्री बिना मीटर की जलाने का विद्युत विभाग के किस अधिकारी ने इनको दी है सहमति क्षेत्र वासियों का कहना है कि अगर विद्युत विभाग के आल्हा अधिकारियों ने एवं नगर पालिका परिषद हापुड़ के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पादेवी एवं आल्हा अधिकारियों उक्त परिवारों पर चोरी की बिजली जलाने एवं नालों की गंदगी की साफ-सफाई पर कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र वासियों को मजबूरन हापुड़ के जिला अधिकारी अभिषेक पांडे से ज्ञापन के साथ मिलना पड़ेगा क्योंकि जनपद हापुड़ के सभी लोगों को जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे पर निष्पक्ष कार्रवाई को लेकर काफी भरोसा है वही इंसाफ करेंगे।।