
जनपद कासगंज के पटियाली थाना के अंतर्गत ग्राम लहरा थाना कायमगंज , फर्रुखाबाद ,जोकि गांव चन्द्र पुरा थाना पटियाली के अंतर्गत आम के बाग में जा रहा था कि शाम 5.30 बजे के लगभग ,धुमरी, एटा के बस स्टैंड से ई रिक्शा लिया जिसमें पहले ही से सवांर लोगों ने उससे 15,000, रु ,दो मोबाइल , आधार कार्ड की फोटो कापी छीन ली जिसके लिए, पटियाली थाना पर मुअसं 244/25धारा 309 (४) बी एन एस के तहत पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी।
पुलिस अंकिता शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल नरेन्द्र उर्फ नमकीन पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम परतापुर थाना पटियाली , कासगंज और अतिवीर पुत्र रामवीर सिंह गांव खजुआ , थाना पटियाली , कासगंज को चौबीस घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया जिनसे 14,800 रुपए नकद , एक ई रिक्शा ( घटना में शामिल) एक एन्ड्राईड फोन लावा ,एक कीपेड मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड की फोटो प्रति बरामद की गई है। उन्होंने घटना का अनावरण करने वाली प्रभारी निरीक्षक पटियाली राधेश्याम सिंह और उनके साथ शामिल टीम को दस हजार रुपए के पुरस्कार देने की घोषणा की है।