जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार भाइयों की बैठक हुई सम्पन्न रात्रि 10 बजे के बाद डीजे प्रतिबंधित रखने के दिए निर्देश -जिलाधिकारी

बरेली, आज दिनांक 30 मई जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज जिला व्यापार बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में अवगत कराया गया कि 09 स्थानों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित हैं एवं 10 स्थानों को एकल मार्ग के रूप में चयनित किया गया है।

बैठक में व्यापारियों ने प्रार्थना पत्र दिया कि दीपक स्वीट्स के सामने यूनीपोल रोड के बीच में लगा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कृपया यूनीपोल को शिफ्ट कराया जाए।

बैठक में बिहारीपुर स्थित संकट मोचन मंदिर में स्थित प्राचीन कुंए को पुनः खोले जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया।

बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सी0एम0 ग्रिड योजना के अंतर्गत रोड बन रहे हैं, जिससे रोडे खुदी पड़ी है रास्ते खराब हैं और व्यापार प्रभावित हो रहा है। कहीं-कहीं खोदकर लम्बे समय तक बिना कार्य करें छोड़ दिया जाता है और कोई काम नहीं किया जाता है इससे समस्या बढ़ जाती है।

बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कोतवाली से गवर्नमेंट इण्टर कॉलेज तक आधी सड़क बनी हुई है, आधी बिना बनी है, जिससे कई बार ई-रिक्शा पलट चुके हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त के सम्बंध में नगर आयुक्त को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराने को कहा।

बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जुलूसों व शोभायात्रा में भारी आवाजों में डीजे बजाते हैं उनके लिए सख्त नियम बनाए जाएं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डीजे निर्धारित मानक के अनुसार ही बजाया जाए और रात्रि 10 बजे के बाद डीजे प्रतिबंधित रहे।

बैठक में उपायुक्त (प्रशासन) राज्यकर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, व्यापारी बंधुगण सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks