
एटा | बुधवार को एटा जनपद में हाथी गेट पर तैनात यातायात पुलिस की मुस्तैदी सराहनीय रहते हुए भी याता पुलिस भीषण गर्मी धूप में भी अपने कर्तव्यों का मुस्तैदी से पालन करते हैं किन्तु उन्हें मुख्य सुविधाओं से वंचित क्यों रखा जा रहा हैं। पुलिस के आला अधिकारी ऐसी में और यातायात पुलिस के लिये पुलिस बूथ भी मयस्सर नहीं हो पा रहे हैं। जबकि कुछ माह पूर्व कहा गया था कि पुलिस बूथ बनवाए जायेगें किन्तु ढाक के तीन पात बाली कहानी चरितार्थ साबित हुई। आखिर दोहरी प्रक्रिया क्यों। यातायात पुलिस कर्मी इंसान नहीं हैं?
इस अवसर पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी विनीत कुमार, गजेंद्र सिंह, शाह कबीर, हीरालाल एस एम नूसर अली आदि लोग मौजूद रहे।