
फतेहपुर : असोथर थाना क्षेत्र के प्रेम मऊ कटरा के पास गाजीपुर-विजयपुर मार्ग पर आज शाम 3 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
किशनपुर थाना क्षेत्र के अंजना भैरवा गांव निवासी 55 वर्षीय किसान सुरेश पाल, अपनी पत्नी, अपनी बेटी और एक लड़के के साथ सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे।
तभी गाजीपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार, अनियंत्रित और ओवरलोड गिट्टी से भरे ट्रेलर ने सुरेश पाल को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल सुरेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक किसान के पीछे पांच बेटियां हैं जिनकी शादी अभी बाकी हैं।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रेलर को दौड़कर पकड़ा।
ट्रेलर चालक और खलासी ने भागकर असोथर थाने में शरण ली, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों के गुस्से से उनकी जान बच सकी। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रेलर चालक शराब के नशे में था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक व ट्रेलर मालिक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, और ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।