
मैहर प्रशासन अब लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतारू है। विगत 30 घंटे से अधिक समय से SDM और तहसीलदार कार्यालय के सामने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह अमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन को जैसे सांप सूंघ गया हो। न कोई अधिकारी आया, न स्वास्थ्य जांच कराई गई। जनता में चर्चा तेज है कि यह महज लापरवाही नहीं, बल्कि सुनियोजित षड्यंत्र है—जनता की आवाज़ को कुचलने और अनशन को बेआवाज़ दफन करने की कोशिश। सवाल उठता है—क्या अब चुप्पी ही प्रशासन का नया दमनचक्र बन गई है?