जमीनी विवाद में महिलाओं पर हमला क ई महिलाएं गम्भीर रूप घायल


बस्ती समाचार

बस्ती के पठान मनिकौरा खुर्द गांव में जमीनी विवाद में महिलाओं पर हमला क ई महिलाएं गम्भीर रूप घायल दिनांक 15/5/2025 जनपद बस्ती के थाना मुंडेरवा थाना क्षेत्र गांव पठान मनिकौरा खुर्द में जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी सत्य नारायन पुत्र सिद्व गुड़िया देवी पत्नी सत्यनारायन शिवानन्द नन्दू पुत्र गण सत्यनारायन नाटे पुत्र पाचू शिवा पुत्र नाटे धर्मराज पुत्र अछैबर निरहू पुत्र घन्ना गनपत पुत्र काशी बुल्लूर पुत्र बनारसी कक्कू दुर्गेश पुत्र गण एक राय होकर अजमेर अली पुत्र अलाउद्दीन के घर पर चढ़कर लाठी डंडे ईंट पत्थर से हमला किया गया कई महिलाओं को गंभीर चोट आई एवं दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर महिलाओं के साथ अश्लीलता भी किये पीड़िता के घर पर उससमय कोई भी पुरुष घर मौजूद नहीं महिलाओं ने फोन करके हासिम अली को सूचना दिए उस समय बस्ती किसी काम से गये हुए थे घर से सूचना मिलने पर 112 को तुरंत सूचना दिया मौके पर 112 की पुलिस पठान मनिकौरा खुर्द में पहुंची और दोनों पक्ष को थाना मंडेरवा ले गयी घटना के मुख्य बिंदु भूमि विवाद संख्या 114 शिकमी नम्बर में सत्य नारायन पक्ष के लोग उस भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जो न्यायालय में विचाराधीन है मुकदमा संख्या 393/2022 से अजमेर अली बनाम सत्य नारायन मुकदमा न्यायालय में चल रहा विपक्षी द्वारा पीड़िता खुशनुमा पत्नी अजमेर अली आदि को बुरी तरह से पीटा गया उनकी जान लेने कि कोशिश कि गई पीड़िता खुशनुमा को बचाने आई महिलाए अमीरुनिन्नशा पत्नी हासिम अली लड़की शहजादी पुत्री अजमेर अली भयहू कलिमुन निशा पत्नी अयूब को चोटे आई मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करने पहुंचे फैजान शबाना सहित कई ग्रमीणो ने घटना को अपनी आंखों से देखा और भीड़ को हटाने कि कोशिश कि पुलिस कि निष्क्रियता घटना कि सूचना तत्काल 112 पर दी गई पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई न तो रिपोर्ट दर्ज कि गई न मेडिकल भी नहीं कराया गया पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल घटना के बाद भी थान मंडेरवा द्वारा कोई कार्यवाही न होना यह सवाल खड़ा करता है कि प्रशासन आखिर किसके दबाव में है जब खुलेआम महिलाओं को मारा जा रहा हो घर तोड़फोड़ हो रही हो और इसके बावजूद भी एफ आई आर न लिखीं जाये तो यह साफ इशारा करता है कि जनपद बस्ती में कानून व्यवस्था नाम कि कोई चीज नहीं बची है
थाना मुडेरवा कि भूमिका सन्देह के घेरे में है सवाल ये है जब पीड़िताबार बार गुहार लगा रही हैं तो फिर क्यों नहीं हो रही है सुनवाई ऐसे में हमलावर का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और यही कानून व्यवस्था को को ध्वस्त कर रहा है पीड़ित अजमेर अली ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र बस्ती एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय का गुहार लगाई है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks