
एटा– थाना पिलुआ पुलिस को मिली सफलता, थाना पिलुआ पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी करते हुए 01 अभियुक्त को एक पर्चा सट्टा पैड, एक पैन व 1135 रुपए सहित किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिलुआ पुलिस द्वारा दिनांक 26.05.2025 को 01 अभियुक्त को एक पर्चा सट्टा पैड, एक पैन व 1135 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिलुआ पर मुअसं0– 46/2025 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
- हसरुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम गड़बाला थाना पिलुआ जनपद एटा।
बरामदगी
- एक पर्चा सट्टा पैड
- एक पैन व 1135 रुपए।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
- उ0नि0 श्री प्रवेज कुमार राणा
- है0का0 नरेश पाल सिंह
- का0 राहुल बैसोया