
एटा- थाना बागवाला पुलिस को मिली सफलता, थाना बागवाला पुलिस द्वारा, पुलिस के साथ गाली गलौज,पत्थर बाजी व लाठी डंडों से मारपीट कर, कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने के मामले में वांछित, 01 अभियुक्ता सहित कुल 02 अभियुक्त 24 घंटे के अंदर किए गए गिरफ्तार।
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत,थाना बागवाला पुलिस द्वारा, पुलिस के साथ गाली गलौज,पत्थर बाजी व लाठी डंडों से मारपीट कर, कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने के मामले में थाना बागवाला पर पंजीकृत मुअस– 94/2025 धारा-352, 115(2), 121(1), 132, 125, 351(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट में वांछित चल रहे 01 अभियुक्ता सहित कुल 02 अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
- दलवीर पुत्र बेचेलाल निवासी उद्दैतपुर थाना बागवाला जनपद एटा उम्र 32 वर्ष
- एक अभियुक्ता अभियुक्त दलवीर का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 216/2021 धारा 354/452/506 भादवि थाना बागवाला एटा
- मु0अ0सं0 157/2022 धारा 323/354(ख)/452/504/506 भादवि थाना बागवाला एटा
- मु0अ0सं0 92/2025 धारा 115(2)/324(4)/351(2) बीएनएस थाना बागवाला एटा गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
- उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार
- है0का0 अरुण कुमार
- का0 अनुज कुमार
- म0का0 अनुराधा