
नरेंद्र मोदी के चहेते सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले में अपना सुहाग गंवा देने वाली महिलाओं के बारे में बेहद ही शर्मनाक बात कही है।
BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा- ‘जिनकी मांग का सिंदूर छीन लिया गया, उनमें वीरांगना का भाव नहीं था। जोश नहीं था, जज्बा नहीं था, दिल नहीं था, इसलिए हाथ जोड़कर गोली का शिकार बन गईं।’
BJP सांसद का यह बयान बेहद घटिया है और उन महिलाओं-बहनों का घोर अपमान है- जिन्होंने आतंकी हमले में अपना सुहाग खोया। जो BJP आज सिंदूर की बात कर रही है, अब उसी पार्टी के वरिष्ठ नेता महिलाओं के ‘सिंदूर’ का अपमान कर रहे हैं।
सवाल है:
• क्या #BJP अपने सांसद के इस बयान से सहमत है?
• इस शर्मनाक बयान पर BJP कोई कड़ा कदम उठाएगी या फिर सांसद को बचाएगी?
अगर सांसद के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता है तो इस बयान को नरेंद्र मोदी का बयान माना जाएगा।