
मुंबई के सांसद के रूप में अपने पहले कार्यकाल में वर्षा ताई ने लोकसभा में एक प्रभावशाली,मजबूत आवाज के रूप में अपनी पहचान बनाई । वह दिन-रात काम कर रही । मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लगातार उठाकर मुंबईकरों के अंतरंग मुद्दों को प्राथमिकता दे रही और मुंबई के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया अत:मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. वर्षाताई गायकवाड़ को ”संसद रत्न पुरस्कार” मिला । यह सम्मान उनकी असीम प्रतिबद्धता,स्पष्ट और प्रभावी संसदीय प्रदर्शन तथा न्याय,समानता और प्रगति के लिए उनके अटूट संघर्ष का प्रमाण है।इस सम्मान के लिए कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन सभी ने प्रो.वर्षाताई गायकवाड़ को अभिनंदन दिया था।◆Short by √•MCP•