
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पिकनिक स्पॉट पर जा रहे एक परिवार पर भौरों के हमले में दादा-पोते की मौत हो गई. यह तब हुआ जब भौंरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया.
दरअसल, यह घटना रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया गांव की है, यहां एक परिवार पिकनिक स्पॉट पर घूमने जा रहे थे तभी वहां भौंरों के झुंड ने हमला बोल दिया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन दस वर्षीय पोता और बुजुर्ग नहीं भाग पाए. इसी दौरान भौरों के झुंड ने इन दोनों को ज्यादा घायल कर दिया. इनके अलावा कई अन्य लोग भी घायल हो गए.
घायल अवस्था में तत्काल उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दादा और पोते ने दम तोड़ दिया. इनके अलावा अन्य सात लोग भी हमले में घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज किया गया. दादा-पोते का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि रविवार का दिन होने के कारण वहां पर पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ थी. इसी दौरान किसी ने संभवत: भौंरों के झुंड को छेड़ दिया जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने हमला कर दिया और मौके पर भगदड़ मच गई.
पहले तो लोग समझ नहीं पाए, लेकिन जब भौंरों की झुंड ने उन पर हमला कर दिया तो सब इधर-उधर भागने लगे. इसी भगदड़ में काफी लोग भाग नहीं पाए और भौरों के हमले का शिकार हो गए. फिलहाल बाकी घायलों की हालत स्थिर है.