
बरेली। गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी में आज रविवार 18 मई को अपना 250 वां ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा देश विदेश के 60 लोगों ने ज़ूम के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी गायन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम सोसाइटी के पंजीकृत कार्यालय कृष्णा पार्क में आयोजित किया गया ।
ज्ञात हो गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी गीत संगीत विशेषकर शौकिया गायकों को बढ़ावा देने को पिछले चार वर्षों से समर्पित है। इसके लिए हर रविवार को ऑनलाइन संगीत का कार्यक्रम ज़ूम पर आयोजित किया जाता है और दो महीने के अंतराल पर ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम संचालन करते हुए संस्था के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियो के सहयोग और उनके निरंतर प्रयासों से कार्यक्रम अपनी पहचान बना चुका है और धीरे धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। प्रतिभागियों और सदस्यों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भविष्य में उन्होंने इस कार्यक्रम को एक नया रूप देने की भी योजना बनायी है जिससे सभी शौकिया गायकों को प्रोत्साहन मिल सके।
आज के ऑनलाइन कार्यक्रम में कार्यालय पर कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ओबेराय, मिडिया प्रभारी विजय शर्मा ,सुरेंद्र गुप्ता ,राजीव सक्सेना, अजय राज शर्मा,कंचन शर्मा,अनीता सक्सेना,बेबी शर्मा, रंजन ओबेरॉय आदि मौजूद रहे।